मध्यप्रदेश : 5 निजी अस्पतालों में सितंबर तक कोरोना मरीजों का होगा फ्री इलाज

भोपाल के चिरायु अस्पताल , एलएन मेडिकल कॉलेज, इंदौर के अरबिंदो इंस्टीट्यूट, देवास के अमलतास अस्पताल और इंडेक्स मेडिकल कॉलेज को एक महीने का एक्सटेंशन दिया गया है.
भोपाल /भारती चनपुरिया : – कोविड -19 (Covid -19 )वायरस के मरीजों की बढ़ती तादाद के कारण शिवराज सरकार ने अब एक राहत भरी खबर दी है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के निजी डेडिकेटेड कोविड केयर अस्पतालों में अगले एक महीने यानि 30 सितम्बर तक कोरोना (Corona )संक्रमित मरीज़ों को निशुल्क इलाज मिलता रहेगा. स्वास्थ्य विभाग (Health Department )ने प्रदेश के 5 निजी अस्पतालों को एक महीने का एक्सटेंशन दिया है. हालांकि कुछ अन्य कोविड अस्पतालों का एक्सटेंशन नहीं बढ़ाया गया है.
अब स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के चिरायु अस्पताल, एलएन मेडिकल कॉलेज, इंदौर के अरबिंदो इंस्टीट्यूट, देवास के अमलतास अस्पताल और इंडेक्स मेडिकल कॉलेज को एक महीने का एक्सटेंशन दिया गया है. भोपाल के पीपल्स और आरकेडीएफ में 1 सितंबर से कोरोना मरीज़ों का निशुल्क इलाज बंद हो जाएगा.
प्रदेश के पांच निजी अस्पतालों का एक्सटेंशन बढ़ाने का लिया निर्णय : –
विभागीय अधिकारियों के अनुसार मरीजों की जरूरत के कारण सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्थाएं की गईं हैंपरन्तु सरकारी अस्पतालों में संक्रमित मरीज़ इलाज के लिए नहीं जाना चाहते है .और जब भी एंबुलेंस किसी भी संक्रमित मरीज के पास पहुंचती है तो मरीज का सबसे पहला सवाल होता है किस अस्पताल में उसे भर्ती किया जा रहा है. सरकारी अस्पताल का नाम सुनते ही मरीज एंबुलेंस ड्राइवर से प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाने की जिद करने लगता है. मामला जब स्वास्थ्य विभाग के संज्ञान में आया तो उसके बाद प्रदेश के पांच निजी अस्पतालों का एक्सटेंशन बढ़ाने का निर्णय लिया गया.
अभी भोपाल सरकारी कोविड केयर सेंटर का ये है हाल :-
भोपाल शहर में सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित 60% बेड खाली पड़े हैं. राजधानी भोपाल में एम्स और हमीदिया अस्पताल में कुल जनरल और आईसीयू बेड को मिलाकर मात्र 40 % ही बेड फुल हैं.