सभी खबरें
सांची-विदिशा बॉर्डर पर 8 लाख 53 हजार रूपये के साथ चेकिंग के दौरान एसएसटी टीम ने जप्त की कार

सांची-विदिशा बॉर्डर पर 8 लाख 53 हजार रूपये के साथ चेकिंग के दौरान एसएसटी टीम ने जप्त की कार
साँची/अमित दुबे :– सॉची विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने के लिए विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सीमाओं पर निगरानी टीम एसएसटी लगाई गई है इसी चेकिंग के दौरान साँची विदिशा बॉर्डर पर गंजबासौदा निवासी आल्टो सवार आशीष जैन के पास से 8 लाख 53 हजार 400 रुपये आल्टो कार में मिले
पैसे संबंधित कई कागज नही मिलने पर जप्ती के कार्यवाही टीम द्वारा की गई है। आशीष जैन में बताया कृषि कार्य के समान लेनें भोपाल जा रहा था।