MP Politics:- सिंधिया का बड़ा ऐलान, रहूंगा भाजपा का, जब तक है जान
.jpeg)
MP Politics:- सिंधिया का बड़ा ऐलान, रहूंगा भाजपा का, जब तक है जान
द लोकनीति डेस्क : गरिमा श्रीवास्तव
लंबे समय से कांग्रेस के नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया मार्च में भारतीय जनता पार्टी में अपने 22 बागी विधायकों के साथ शामिल हो गए… ज्योतिरादित्य सिंधिया की ताकत इतनी थी कि मध्य प्रदेश की सरकार ही बदल गई. विधायकों के दल बदलने के बाद सीटें खाली हो गई अब सिर्फ एक रास्ता था वह था “उपचुनाव”
इसी बीच कोरोनावायरस ने भी देश में दस्तक दे दी.. पर तमाम मुसीबतों को एक तरफ करते हुए चुनाव आयोग ने उप चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है.
पहले जो सिंधिया कांग्रेस का गुणगान करते नहीं थकते थे, उसी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वह जब तक जिंदा रहेंगे तब तक भारतीय जनता पार्टी के ही रहेंगे…
कांग्रेस नेता सिंधिया को गद्दार कह रहे हैं. सिंधिया का कहना है कि गद्दारी तो कांग्रेसियों में भरी है.. सिंधिया ने कहा कि गद्दार मैं नहीं कमलनाथ हो दिग्विजय सिंह ने जिन्होंने प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता के साथ गद्दारी की है.. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद मैं पूरी ईमानदारी से यह बात कहना चाहता हूं कि जब तक जिंदा रहूंगा तब तक भारतीय जनता पार्टी का ही रहूंगा.
उन्होंने कहा कि हरदम मेरे लिए विकास के मुद्दे ही सर्वोपरि थे पर कांग्रेस ने सिर्फ छलावा किया.. अब भी अगर कभी भी जनता के मुद्दों की अनदेखी की जाएगी तब तब मैं सड़क पर उतरूंगा..
वैसे तो नेताओं की जुबानी पल भर में बदल जाती है.. कब किस वक्त वह क्या कह रहे हैं, और कब बदल जाएंगे यह उस नेता को खुद भी नहीं पता होता है..
अब खुद को महाराज कहलाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मरते दम तक भाजपा मैं ही रहने की बात कही है तो देखना होगा कि क्या वाकई सिंधिया अपने शब्दों पर खरे उतरते हैं या नहीं.
जनसभाओं में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर हमलावर हुए सिंधिया:-
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर के सांवेर में भाजपा उम्मीदवार तुलसी सिलावट (BJP Candidate Tulsi Silawat) की सभा को संबोधित करते हुए दिग्गी और कमलनाथ की जोड़ी पर तंज कसा और कहा कि चुनाव आता है तो बड़ा भाई और छोटा भाई भी सामने आ जाता है और एक पर्दे के पीछे तो दूसरा पर्दे के सामने से खेल दिखाता हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ ने 15 माह की सरकार में प्रजातंत्र के मंदिर वल्लभ भवन (Vallab Bhavan) को भ्रष्टाचार उद्योग का अड्डा बना दिया था। जहां टीआई, कलेक्टर शिक्षको सहित अन्य ट्रांसफर के लिये वल्लभ भवन में तो 10, 20 और 50 लाख की बोली लगती थी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मैंने पहली बार देखा कि एक एसपी का ट्रांसफर एक सप्ताह के अंदर 4 बार हुआ।
सिंधिया ने आगे कहा कि देश और बीजेपी (BJP) जय जय सियाराम का नारा लगाती है और कांग्रेस (Congress) में नारा लगता है जय जय कमलनाथ। ये अंतर है बीजेपी और कांग्रेस में। उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ पर तंज कसा की जो व्यक्ति खुद को भगवान समझे उसके अहंकार को हमे चूर चूर करना हैं।