सभी खबरें

इस निर्दलीय उम्मीदवार का कोरोना से निधन, सियासी गलियारों में मची खलबली

बिहार – कोरोना काल (Corona) और चुनावी माहौल के दौरान देश व प्रदेश से आम आदमी सहित नेताओं (Leader's) अधिकारियों (Officers) के दुःखद निधन की खबरें सामने आ रहीं हैं। कोरोना संकटकाल (Corona Crisis) और चुनावी माहौल के बीच अब तक कई नेता (Leader's), मंत्री (Minister's), विधयाक (MLAs), अधिकारी (Officer) अपनी जान गंवा चुके हैं। 

इसी बीच अब बिहार (Bihar) के मधुबनी (Madhubani) जिले से बड़ी ही दु:खद खबर सामने आई हैं। जहां बेनीपट्टी विधानसभा सीट (Benipatti Assembly Seat) से निर्दलीय उम्‍मीदवार नीरज झा (Independent Candidate Neeraj Jha) का कोरोना से निधन हो गया हैं। 

बताया जा रहा है कि बीते दिनों नीरज झा (Neeraj Jha) चुनाव प्रचार (Election Campaign) के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद उन्हें एम्स (AIIMS) पटना (Patna) में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने शनिवार को एम्‍स में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।

नीरज झा (Neeraj Jha) के निधन से उनके समर्थकों में शोक की लहर हैं। खास बात ये है कि अगले दो दिन बाद बिहार विधानसभा (Bihar Assembly Election) के नतीजे आने है, लेकिन उस से पहले निर्दलीय उम्‍मीदवार नीरज झा (Independent Candidate Neeraj Jha) के निधन की खबर सामने आने के बाद बिहार के सियासी गलियारों में खलबली मच गई हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button