टीकमगढ़ में भूख से मौत- शिवराज जी, आपकी सत्ता भूख मिट गई हो तो जनता की पेट के भूख पर भी ध्यान दे दो:- मप्र कांग्रेस
टीकमगढ़ / गरिमा श्रीवास्तव :- टीकमगढ़(Tikamgarh) में राशन न मिलने से पति-पत्नी की मौत हो गई. जिसके बाद 4 बच्चों के ऊपर से मां-बाप का साया उठ गया.
टीकमगढ़ जिले के जरूआ के रहने वाले सुखदास चढ़ार की मौत 25 तारीख को होना बताई जा रही है, तो वहीं उसकी पत्नी लक्ष्मी की मौत 19 तारीख को होने की जानकारी सामने आई है। गांव वालों ने बताया कि दंपति ने अपनी जमीन गिरवी रख दी थी. जिसके पास भी जब उनके पैसे खत्म हो गए तो गांव वाले उन्हें थोड़ा बहुत राशन दे जाते थे. तो यह दंपति की एक बच्ची का कहना है कि जो राशन गांव वाले पे जाते थे उससे माता-पिता हमारा पेट भर के खुद भूखे सो जाते. जिससे उनकी मौत हो गई.
तो वहीं टीकमगढ़ में हुए इस मौत को लेकर भी प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है. राजनीतिज्ञ बाज नहीं आ रहे. चाहे वह किसी की मौत ही क्यों ना हो.मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फिर से शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है और मौत का जिम्मेदार ठहराया है.
जानिए ट्वीट में क्या लिखा:-
महामारी के बाद अब भूख से मौत,
—मप्र के टीकमगढ़ में पति-पत्नी की मौत:
मप्र के टीकमगढ़ ज़िले की जतारा विधानसभा के ग्राम जरूआ में पति-पत्नी की भूख से मौत होने का हृदय विदारक मामला सामने आया है।
शिवराज जी,
आपकी सत्ता भूख मिट गई हो,
—तो जनता के पेट की भूख पर भी ध्यान दे दो।