बोरिंग की धूल ने BJP नेता के बेटे की जान ले ली, दो पक्षों में विवाद के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस फोर्स पर किया पथराव, इधर आरोपियों के घरों को बुलडोजर द्वारा जमीडोज किया
इंदौर/प्रियंक केशरवानीः- मध्यप्रदेश के इंदौर से मामला सामने आया है जहां प्लाट में हो रही बोरिंग की धूल को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें बीजेपी नेता के बेटे कि हत्या कर दी गई और 6 लोग घायल हो गए। हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर चकाजाम लगा दिया जिस वजह से लगभग 7 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा।
दरअसल, पूरा मामला किशनगंज थाना क्षेत्र के पिगडंबर का है जहां पर खाली प्लॉट पर हो रहे बोरिंग को लेकर व बोरिंग से उड़ने वाली धूल को कम करने की बात पर युवक पर 8 से 10 लोगों ने हमला कर दिया, जिसके बाद दोनो पक्षों में जमकर विवाद हो गया, विवाद का लाइव वीडियो फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। विवाद में भाजपाई पूर्व मंडल अध्यक्ष उदल सिंह चौहान का बेटा सुरजीत के सीने पर चाकू और सर पर पाइप मारकर हत्या कर दी गई, इसके साथ ही 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बाइपास पर चक्का जाम कर दिया, मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स पर भी पथराव किया पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर मामले पर काबू पाया। जिसके बाद अपराधियों के खिलाफ मामा का बुलडोजर आरोपियों के घरों पर चला और उनके मकानों को जमींडोज किया। फिलहाल आरोपी परिवार फरार बताया जा रहा है, घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांज शुरू कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।