सभी खबरें

भारत श्रीलंका के बीच तीसरा टी 20 मैच आज, 8 साल पहले हार का बदला लेने को आतुर टीम इंडिया !

 

  • पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था
  • दूसरा मैच भारत 7 विकेट से जीता, 1-0 से टीम इंडिया आगे
  • 2016 में श्री लंका ने भारत को यही पर हराया था
  • मैच का प्रसारण शाम 7 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉट स्टार पर

भारत और श्री लंका के बीच तीसरा टी 20 मैच 10 दिसम्बर दिन शुक्रवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेला जायेगा |
इससे पहले गुहाटी में पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था | दूसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया जिसमे भारत ने श्री लंका को
7 विकेट से हराया | भारत सीरीज में 1-0 से आगे है | तीसरा टी 20 मैच आज शाम को 7 बजे से पुणे स्टेडियम में खेला जायेगा | इससे पहले भारत और श्री लंका के बीच पुणे स्टेडयम में 2016 में मैच खेला गया था जिसमे श्री लंका ने भारत को 5 विकेट से हराया था | आज टीम इंडिया हिसाब चुकता करने के लिए उतरेगी | अगर आज टीम इंडिया श्री लंका को हरा देती है तो श्री लंका के खिलाफ लगातार 12 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बना लेगी |

संभावित टीमें इस प्रकार हैं –
भारत -विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर|
श्री लंका -लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनंजय डीसिल्वा, वानिंधु हसरंगा, निरोशन डिक्वेला (विकेटकीपर), ओशदा फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, दानुष्का गुनातिलका, लारिरू कुमारा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, भानुका राजपक्षे, कुसन रजिता, लक्षन संदकन, दासुन सनाका, इसरू उडाना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button