मप्र के गुना में CAA के पक्ष में निकाली गई रैली, भीड़ बढ़ाने के लिए रैली में भेजे गए बच्चे
मध्यप्रदेश/गुना – नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जहां देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है, वहीं इस कानून को लेकर देश के कई हिस्सों में समर्थन भी किया जा रहा हैं। हालही में मध्यप्रदेश के गुना में इस कानून को लेकर समर्थन रैली निकाली गई। ये रैली बीजेपी द्वारा निकाली गई। बता दे कि इस कानून के समर्थन में बीजेपी जगह जगह जनजागरण रैली कर रहीं हैं। जनजागरण रैली से बीजेपी सभी को इस कानून की प्रति जागरूक करने का काम कर रहीं हैं। इसी कड़ी मेंगुरुवार को गुना में जनजागरण रैली निकाली गई।
इस रैली में भाजपा, आरएसएस और इनसे सम्बद्ध संगठनाें के नेताओं व कार्यकर्ताओं के अलावा कई अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। हैरानी की बात ये रहीं की इस रैली में कुछ निजी स्कूल के बच्चे भी यूनिफाॅर्म में शामिल हुए।
रैली में बच्चों को शामिल किए जाने पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने इसका विरोध जताया और कलेक्टर व डीईओ को शिकायत की। जिला सचिव मनोहर मिरोठे ने बताया कि इस रैली में भवन्स के अलावा सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे भी शामिल हुए। इस मामले में भवन्स स्कूल के डॉ. हरिओम सिंह से संपर्क करने की कोशिश की पर उन्होंने जवाब नहीं दिया।