सभी खबरें
लॉकडाउन पर तब्लीगी जमात का बयान,कहा- पुलिस जैसे चाहे हम सहयोग के लिए तैयार है
लॉकडाउन पर तब्लीगी जमात का बयान,कहा- पुलिस जैसे चाहे हम सहयोग के लिए तैयार है
कोरोना वायरस का संक्रमण तब्लीगी जमात के लॉकडाउन उल्लंघन के कारण ज्यादा फैल चुका है और लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके बाद नियमों का उल्लंघन करने को लेकर तब्लीगी जमात ने अफसोस जताया है. तब्लीगी जमात की तरफ से अब कहा गया है कि वह पुलिस जैसे चाहे वैसे सहयोग को तैयार हैं. दिल्ली की तब्लीगी जमात ने प्रेस रीलिज जारी कर अफसोस जताया है और कहा है कि उसे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. प्रेस रीलिज में कहा गया है कि निजामुद्दीन में कोरोना वायरस के लिए वह अफोसस करते हैं. अब तक देश में कुल 2000 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उसमें 647 ऐसे लोग हैं जो तब्लीगी जमात के मरकज़ में शामिल हुए थे.