सभी खबरें

मध्य प्रदेश : खुले में पेशाब करने से दो परिवारों के बीच हुई झड़प, मासूम की हुई दर्दनाक मौत

मध्यप्रदेश के सागर में दिल दहला देने वाला मामला 

 खुले में शौच को लेकर दो परिवारों के बीच हुई मारपीट

2 अक्टूबर के दिन जिस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को पूरी तरह खुले से शौच मुक्त करने की बात कह रहे थे, तभी मध्यप्रदेश के सागर में खुले में शौच को लेकर दो परिवारों के बीच मारपीट हो गई | जिसमें एक डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई | दरअसल, सागर ज़िले के भानगढ़ थाना क्षेत्र के बगसपुर से दिल झकझोर कर देने वाला मामला सामने आया है | जिसमें गांव में घर के सामने पेशाब कर रहे राम सिंह के बेटे को मोहर सिंह आदिवासी का टोकना इतना बुरा लग गया कि उसने कथित तौर पर अपने बेटे उमेश के साथ मिलकर मोहर सिंह पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाईं |

बीच की लड़ाई में डेढ़ साल का मासूम आया तो उसे भी गंभीर चोट लग गईं और सिविल हॉस्पिटल में डॉक्टरों द्वारा उसे मृत बताया गया | बताया जा रहा है कि मासूम की मां की कुछ दिनों पहले ही मृत्यु हो गई थी | मोहर सिंह मजदूरी कर अपने बच्चे को पाल रहा था | बाजार से दूध खरीदकर बच्चे को पिलाकर मजदूरी करने चला जाता था |

मजबूर पिता दूध पिलाकर उसे सुलाता था और घर का दरवाजा बंद कर मजदूरी करने चला जाता था | दिल को झकझोर देने वाले इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा रामसिंह और उमेश पर हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है |   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button