सभी खबरें

Swachh Survekshan 2020 : मध्यप्रदेश को मिलेंगे, स्वच्छ सर्वेक्षण में 10 पुरस्कार

Swachh Survekshan 2020 : भोपाल से भारती चनपुरिया की रिपोर्ट : – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(PM Narendra Modi) और केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह  पुरी(Hardeep singh puri) 20 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के पुरस्कार वितरित करेंगे। इसमें से  मध्यप्रदेश को 10 पुरस्कार मिलेंगे।

अब मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh ),और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह(BHupendra singh) व  नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया(O.P.S. BHdoriya ) भी शामिल होंगे।

केंद्र सरकार (Cantar Government) की सूचना के अनुसार स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में यह पुरस्कार नगर पालिक निगम इंदौर(Indore), जबलपुर(Jabalpur), बुरहानपुर(Burhanpur), रतलाम(Ratlam), उज्जैन(Ujjain), नगरपालिका परिषद सिहोरा(Sihora) जिला जबलपुर, नगरपालिक निगम भोपाल(Bhopal), नगर परिषद शाहगंज(Shahganj) जिला सीहोर, नगर परिषद कांटाफोड़(Kantafod) जिला देवास और छावनी परिषद महू कैंट को मिलेगा।

स्वच्छ सर्वेक्षण में नगरपालिक निगम इंदौर को  3 वर्षों से देश के “स्वच्छतम् शहर'' का स्थान मिला है। इस बार भी स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में इंदौर का प्रदर्शन देश के 4242 शहरों के बीच उत्कृष्ट रहना संभावित है। स्वच्छ भारत मिशन के लिये राज्यों को पुरस्कृत करने की श्रेणी में मध्यप्रदेश को 100 से अधिक नगरीय निकायों वाले राज्यों की श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त हो सकता है।

स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के देश के 4242 शहरों ने भागीदारी की थी, जिसमें शहरों को साफ-सफाई से आगे स्वच्छता को संस्थागत स्वरूप देना और नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता को प्रमुखता से शामिल किया गया था।

स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 मध्यप्रदेश के 378 शहरों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया। इसमें शहरों में स्वच्छता, साफ-सफाई, संरचनाओं का निर्माण तथा उनका प्रबंधन, ठोस प्रबंधन और शहरों की स्वच्छता बनाये रखने में नागरिकों का सहयोग प्राप्त करने के प्रयास प्रमुखता से किये गये। इन्हीं प्रयासों के परिणाम स्वरूप खुले में शौच से मुक्त राज्य का गौरव प्राप्त किया और 234 शहर ओडीएफ और 107 शहर के परीक्षण में सफल हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि विगत 3 सर्वेक्षणों में भी मध्यप्रदेश के 20 शहर देश के सर्वश्रेष्ठ 100 शहरों में रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button