सभी खबरें

CM Shivraj ने की PM Modi से फ़ोन पर बात, हुई ये अहम चर्चा

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भारी बारिश का दौर जारी हैं। पिछले 24 घंटो से मध्यप्रदेश के कई जिलों में मुसलाधार बारिश का दौर जारी हैं। जिसके कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। प्रदेश के 9 जिलों के करीब 411 गावों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई हैं।

वहीं, मौसम विभाग ने भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी हैं। मौसम विभाग ने आज भी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया हैं।

इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की हैं। सीएम ने उन्हें फोन में बात कर उन्हें बाढ़ की स्थिति से अवगत कराया हैं।

सीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि मैंने आज सुबह प्रधानमंत्री जी से चर्चा कर उनको पूरी स्थिति की जानकारी दी हैं। उनका स्नेह पूर्ण समर्थन सहयोग हमको मिला हैं।

हालांकि, इस से पहले ही शिवराज सरकार ने सेना की मदद से बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था। एयर फोर्स की मदद से लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया। सीएम शिवराज ने बताया कि रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में लगभग 8000 लोग बचाए गए हैं उन्हें सुरक्षित कैंपों में पहुंचाया गया हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button