किसान आंदोलन में सुप्रीम कोर्ट का दखल ! केन्द्र से सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जबाब !!
किसान आंदोलन में सुप्रीम कोर्ट का दखल ! केन्द्र से सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जबाब !!
नई दिल्ली/राजकमल पांडे। 22 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन के बीच अब सुप्रीम कोर्ट ने अपना दखल दिया है, व केन्द्र सरकार से जबाब भी मांगा है. तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान सड़क को जाम किए हुए हैं, जिस पर सड़कों से हटाने की अर्जी पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. जिस पर कोर्ट ने केन्द्र सरकार से कहा कि इस मामले में सभी पक्षों को शामिल कर कमेटी बनानी चाहिए. यही राष्ट्रीय मुद्दा बनने वाला है. चीफ जस्टिस एस ए बोबडे की बेंच ने कहा, ऐसा लगा है कि यह मुद्दा सरकार के स्तर पर सुलझने वाली नहीं हैं. सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब व हरियाणा सरकार को भी नोटिश जारी कर जल्द जबाब मांगा है, जिस पर आज सुनवाई होने वाली है. अखबारों में प्रकाशित खबरों के मुताबिक लाॅ स्टूडेंस ऋभ शर्मा ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है किसान आंदोलन के चलते सड़कें जाम है और जनता काफी परेषान व प्रदर्शन वाली जगहों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नही किया जा रहा है. जिससे कोरोना बढ़ने का भी खतरा बढ़ रहा है. पिटीषनर के वकील ने शाहीन बाग का हवाला दी तो वहीं चीफ जस्टिस ने कहा कि कानून-व्यवस्था से जुड़े मामले में कोई उदाहरण नहीं दिया जा सकता.
जुल्म खिलाफ कह खुद को मारी गोली
विगत दिनों सिंधु बाॅर्डर पर संत बाबा राम सिंह ने खुद को यह कहके गोली मारी की यह जुल्म खिलाफ यह कदम उठा रहा हूं. बाबा राम सिंह के पास से एक सोसाइड नोट भी मिला है. जिसमें बाबा राम सिंह किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए उनके हक के लिए आवाज बुलन्द की है.