साईंखेड़ा/नरसिंहपुर:-सुकर्मा फाउंडेशन ने ज़िले के कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान,
सुकर्मा फ़ाउंडेशन साईंखेड़ा कार्यालय का उद्घघाटन एवं कोरोना योद्धा सम्मान।
74th स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर आज सुकर्मा फ़ाउंडेशन साईंखेड़ा कार्यालय का उद्घघाटन एवं कोरोना योद्धा सम्मान बहुत छोटे रूप में किया गया। जिसमें डॉ. बीएस चौहान, बालकृष्ण अग्रवाल, अरविंद राजपूत, नीरज श्रीवास्तव, बनखेडी से जितेंद्र भार्गव एवं कपिल, नाँदनेर साईं संगम से नितिन दीक्षित एवं संस्थापक माया विश्वकर्मा उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम कि शुरुआत कार्यालय का उद्घाटन से हुआ, सरस्वती पूजन के बाद सभी कोरोना योद्धाओं का सम्मान से हुआ जो पाँच महीने से लगातार अपनी लगन से गाँव गाँव सेवाएँ दे रहे है।
साईंखेड़ा ब्लाक में सुकर्मा फ़ाउंडेशन कोरोना काल मार्च २०२० में प्रथम लाकडाउन से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में निराश्रित लोगों तक पहुँच रहा है अभी तक नरसिंग़पुर के सैंकड़ों गाँव में राशन और अर्थिक मदद कर चुका है इसके अलावा भीषण गर्मी में ग्राम नाँदनेर में “प्रवासी मज़दूर राहत शिविर” लगा कर 20,000 लोगों को निशुल्क भोजन, चप्पल, ओआरएस, दवाईयाँ, सैनिटरी पैडऔर कपड़े इत्यादि का कार्य किया जा चुका है। कोरोना लम्बी महामारी है जिसके अंतर्गत कार्यकर्ता अभी भी बरसात में अपनी सेवाएँ दे रहे है गाँव गाँव राशन पहुँचाने का कार्य कर रहे है। आज इस कार्यक्रम मे सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने अनुभव साँझा किए कि किस तरह से मानव सेवा के लिए दूर दराज आदिवासी गाँवो में जाकर लोगों को खोज कर मदद पहुँचाई। साईंखेड़ा से नगर वसियों का भी सहयोग मिला।