भोपाल:- स्वच्छता सर्वेक्षण ने खोली स्वच्छ भारत मिशन की पोल

भोपाल:- स्वच्छता सर्वेक्षण ने खोली स्वच्छ भारत मिशन की पोल
भोपाल:- भोपाल में मंगलवार से स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू किया गया। सर्वेक्षण में केंद्रीय टीम ने देखा कही पर टोंटियां टूटी हुई थी तो कहीं जगह ये ठीक प्रकार से काम नहीं कर रही थी एवं कहीं पर पानी भी लीकेज हो रहा था और कुछ शौचालयों में वाश बेसिन में गंदा पानी भरा था पानी को निकालने का बेसिन में कोई निकास नहीं था। टीम ने तुरंत फोटो खींचकर दिल्ली भेजी। टीम का मुख्य टारगेट पुराना शहर, समुदायिक शौचालयों एवं बाजारों में साफ सफाई पर रहा। स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम के साथ वाटर प्लस और सेवन स्टार सर्वेक्षण की टीम भी है। सबसे पहले टीम पुराने शहर के आजाद मार्केट पहुंची यहां पर सफाई की स्थिति देखी तो टीम ने पाया कि यहां पर सड़क किनारे और नालों में गंदगी थी। यहां की फोटो क्लिक कर टीम ने सॉफ्टवेयर में अपलोड की। टीम के साथ नगर निगम के कर्मचारी भी थे लेकिन टीम अपने अनुसार सर्वेक्षण करेगी।
टीम एक बेकरी के पास पहुंची वहां पर बहुत गंदगी थी वहां पर भी टीम ने फोटो खींचा और सिस्टम में अपलोड किया।
आपको बता दे स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर जनवरी में लोगों से एक फीडबैक लिया गया था जिसमें लोगों की राय मांगी गई थी इसमें 27,479 से ज्यादा लोगों ने फीडबैक दर्ज कराया हालांकि भोपाल शहर देश के शीर्ष 10 स्वच्छ शहरों में स्थान बनाए हुए है। लेकिन अब स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम ने सर्वे किया तो स्थिति ज्यादा सही नहीं दिखी।