सभी खबरें

भोपाल : भाजपा के  आलोक शर्मा ने इस मंत्री को कहा चोर…….!

भोपाल : भाजपा के  आलोक शर्मा ने इस मंत्री को कहा चोर…….!
भोपाल/निकिता सिंह :
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में  शिवराज सरकार के 1 साल पूरा होने पर बीते सोमवार को भोपाल के ईदगाह हिल्स स्थित प्रभु नगर कम्युनिटी हॉल में 1 साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । इस कार्यक्रम के दौरान भोपाल के पूर्व मेयर और भाजपा नेता आलोक शर्मा कमलनाथ सरकार के 15 महीने के कार्यालय को कोसते कोसते अपने ही सरकार के मंत्री को लपेट में ले लिया। जिस  नेता को उन्होंने चपेट में लिया उनका नाम है गोविंद सिंह राजपूत।
 दरअसल सागर जिले के सुरकी सीट से विधायक गोविंद राजपूत सिंधिया समर्थक है वहीं कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल भी हुए। वह परिवहन मंत्री है।

आपको बता दें कि शिवराज सरकार के 1 साल पूरा होने के उपलक्ष में आयोजित हुए कार्यक्रम में  कमलनाथ सरकार को अलीबाबा चालीस चोर की टीम कर कांग्रेस नेताओं का नाम गिन गिन कर गिरा रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।  
इस मामले में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि आलोक शर्मा कांग्रेस नेता डॉक्टर गोविंद सिंह का नाम  लेना चाह रहे थे लेकिन भूल चूक में उन्होंने मेरा नाम ले लिया।

सूत्रों के अनुसार कार्यक्रम में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा साफ-साफ भाजपा कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि मेरे साथ सब लोग कहे कि –
“चिड़िया उड़ तोता उड़ कबूतर उड़ा “कमलनाथ उड़ा , बंटाधार उड़ा ,राहुल उड़ा ,पीसी उड़ा ,आरिफ अकील उड़ा ,आरिफ मसूद उड़ा ,नर्मदा प्रसाद प्रजापति उड़ा ,जीतू पटवारी उड़ा ,गोविंद सिंह राजपूत उड़ा….. 
फिर उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि कमलनाथ सरकार अलीबाबा चालीस चोर की सरकार थी इस को उड़ाना है या नहीं उड़ाना है हम उन्हें काले गुब्बारे के साथ आज कबूतर भी उड़ाएंगे यह कहकर उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

https://twitter.com/thelokniti/status/1374313091442167811?s=19

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button