सभी खबरें
खाली झोली लेकर जाएगी श्रीलंका,श्रृंखला का आखिरी मैच भी हारी

ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को सात विकेट से मात दी. इस तरह श्रीलंका एक भी मुकाबला जीतने में नाकामयाब रही.
डेविड वॉर्नर ने इस मैच में भी अपना योगदान दिया. उन्होंने 50 गेंद पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. और मेहमान टीम को पूरी तरह से घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. यह मुकाबला मेलबर्न में खेला गया. जिसमें श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 14 गेंदें शेष रहते आसानी से 145 रन बनाकर मैच को जीत लिया. वॉर्नर को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज से भी नवाज़ा गया. उन्होंने कुल 270 रन बनाए.