Bhopal : छात्र ने की फांसी लगाकर खुदकुशी, जानें क्या है मामला

भोपाल/आयुषी जैन– राजधानी भोपाल में बीकॉम के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है दरअसल भेल कॉलेज में एमकॉम की सीटें फुल हो गई थी और इस तनाव में आकर छात्र ने फांसी लगा दी. छात्र का नाम विक्रम अहिरवार है और बीडीए कॉलोनी अवधपुरी में छात्र किराए के फ्लैट में रहता था.
पढ़ाई के साथ साथ विक्रम बिजली कॉलोनी में चौकीदारी का काम भी करता था पीजी कोर्स करने के लिए पूरी तैयारी में था एडमिशन की बात को लेकर काफी परेशान था और अपने परिजनों से भी यह बात साझा की थी.
बता दे अभी तक छात्र विक्रम घर पर ही था 1 सितंबर को पीजी का फॉर्म भरने की कहकर बैरसिया से भोपाल आया था छात्र के पिता जी का कहना है कि मैंने उसे पैसे भी दिए थे लेकिन इस बीच क्या हुआ या किसी को समझ नहीं आ रहा है.
12 सितंबर की रात करीब 11:00 बजे विक्रम ने एक वीडियो अपने भाई को भेजा था इसमें दिल का कोई टुकड़ा कभी और परिवार के प्रति प्यार दिखाने के लिए उसमें मम्मी पापा भाई और बहन को आई लव माय फैमिली लिखकर भेज दिया था.
पुलिस ने छात्र का फोन जप्त कर लिया है और मामले की जानकारी में जुटी हुई है.