सभी खबरें

लोकनीति की खबर का असर जल्द खुलेंगे आदिवासी छात्रावास : सिहोरा विधायक नंदनी मरावी ने की CM शिवराज से मुलाक़ात ,CM ने दिए विभाग को निर्देश 

लोकनीति की खबर का असर जल्द खुलेंगे आदिवासी छात्रावास : सिहोरा विधायक नंदनी मरावी ने की CM शिवराज से
मुलाक़ात ,CM ने दिए विभाग को निर्देश 

 

  • अनसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव भी रहे मौजूद
  • कोरोना काल के नई गाइडलाइंस के बावजूद परेशान थे हज़ारों छात्र चल रहे परेशान
  • जबलपुर में महाविद्यालयों में पढने वाले  डिंडोरी,मंडला,अनूपपुर ,शहडोल ,दमोह, नरसिंहपुर ,बालाघाट,कटनी,सिहोरा,कुंडम के हजारों छात्र हो रहे परेशान
  •  हॉस्टल नहीं मिलने से सैकड़ो छात्र छात्राओं का बर्बाद हो रहा भविष्य 
  •  ग्रामीण आदिवासी युवाओं को कोचिंग करने में करना पड़ रहा रोज़ाना सफर

द लोकनीति डेस्क सिहोरा 
 

ताज़ा समाचार उज्जैन से मिल रहा है। जहां  भाजपा संगठन में प्रदेश मंत्री और सिहोरा भाजपा विधायक नंदनी मरावी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की जिसमें उन्होंने हज़ारों छात्रों की परेशानी का दर्द मुख्यमंत्री को बताया। जिसको लेकर अब CM शिवराज ने विभाग को निर्देश दिए है।

छात्रों की इस बड़ी समस्या का जल्द मिलेगा निदान : बता दे कि मुख्यमंत्री ने विभाग को निर्देश दिए है , आसार है कि जल्द छात्रों को हॉस्टल मिल सकते है।
आपको बता दे कि छात्रों की इस परेशानी के लिए लोकनीति मीडिया ने प्रमुखता से ख़बर चलाई थीं और अब ख़बर का असर भी मिल रहा है।

यहां देखें कैसे अनसूचित जाति के बच्चो ने अपना दर्द किया था बयान-
देखें video-https://www.facebook.com/TheLoknitiSihora/videos/832784953934655/

इन मांगो को लेकर छात्रों ने सौंपा था सिहोरा विधायक मरावी को ज्ञापन ….

अनुसूचित जाति जनजाति छात्र संघ जबलपुर अध्यक्ष शुभम चौधरी ने बताया कि कोरोना काल के दौरान जितने प्री मैटिक और पोस्ट मैटिक छात्रावासों का संचालन बंद कर दिया गया था। इन छात्रावासों में रहने वाले आदिवासी छात्र अब कोचिंग और काॅलेज की शिक्षा लेने के लिए परेशान हो रहे हैं। चूंकि बहुत समय हो गया है , अब आफ लाइन क्लासेस सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में भी शुरू हो चुकी हैं।  इन छात्रावासों में हजारों की संख्या में पढने वाले आदिवासी छात्र अब क्लासेस और कोचिंग नहीं ले पा रहे हैं , जिसके कारण इनका भविष्य अंधकार में जा रहा है।  मध्य प्रदेश सरकार से मांग की है कि जब सब कुछ खुल चुका है तो छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द छात्रावास खाले जाने की मांग को लेकर सिहेारा विधायक नंदनी मरावी को आदिवासी छात्र छा़त्राओं ने ज्ञापन सौंपा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button