सभी खबरें

सिहोरा : गांधीग्राम के बंजारी माता मंदिर में चोरों का धावा, दान पेटी सहित डेढ़ किलो वजनी चांदी का छत्र और दो मुकुट ले गए चोर

सिहोरा : गांधीग्राम के बंजारी माता मंदिर में चोरों का धावा, दान पेटी सहित डेढ़ किलो वजनी चांदी का छत्र और दो मुकुट ले गए चोर

  • शनिवार देर रात की बताई जा रही है वारदात
  • रात्रि गश्त कर रहे गोसलपुर थाना प्रभारी ने गेट खुले होने पर जगाया पुजारी को तब पता चला की मंदिर में हो गई है चोरी
  • चोरी गए आभूषणों की कीमत करीब डेढ़ लाख रूपए बताई जा रही 

द  लोकनीति डेस्क सिहोरा 
आमतौर पर चोरियां होने पर लोग पुलिस थाने एफआईआर दर्ज कराने जाते हैं, लेकिन  शनिवार की रात करीब ढाई बजे  गश्त के दौरान थाना प्रभारी गोसलपुर संजय भलावी टीम सहित बंजारी माता मंदिर पहुंचे। पुजारी को जगाया  और कहा कि मदिर के गेट खुले हैं फिर पता चला कि आभूषण व दान पेटियां चोरी हो गई हैं।  गांधीग्राम क्षेत्र की  प्रसिद्ध व लगभग 70 साल के प्राचीन देवी मंदिर बंजारी माता गांधीग्राम में बीती रात लगभग 1:30 बजे चोरों ने धावा बोलकर चैनल गेट का ताला तोड़ा और मंदिर के अंदर प्रवेश कर दो बजनदार दान पेटियां, बंजारी माता प्रतिमा के ऊपर चढ़ा हुआ डेढ़ किलो वजनी चांदी का छत्र व चांदी का मुकुट चुराकर ले गए । चोरी गए आभूषणों की कीमत करीब डेढ़ लाख रूपए बताई जा रही है। 


घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी संजय भलावी टीम सहित रात्रि के समय पुलिस वाहन से पेट्रोलिंग के दौरान लगभग 2:30 बजे बंजारी माता मंदिर आने पर देखा की मन्दिर का चैनल गेट खुला हुआ है। उन्होंने तुरंत पुजारी को आवाज दी। पुजारी उठा किंतु बाहर से चैनल गेट में तार लिपटा हुआ था।  चोरों द्वारा चैनल गेट मैं तार लपेट दिया गया था, जिससे कि नींद खुलने पर उन्हें कोई पकड़ ना सके। पुलिस ने तार को अलग कर तब पुजारी हरिप्रसाद बाहर आये। देखा कि चैनल गेट व बंजारी माता प्रतिमा स्थल का ताला टूटा हुआ था,दो दानपेटियाँ सहित बंजारी माता का चांदी का लगभग डेढ़ किलो का छत्र, 250 ग्राम का मुकुट चोर ले गए थे। पुजारी हरिप्रसाद तिवारी ने बताया कि रात में लगभग 11 बजे  खाना खाकर मंदिर  के बाजू वाले कमरे में सो गया था।
मन्दिर सीसीटीवी कैमरे बंद हैं
पुलिस द्वारा मंदिर समिति से पूछा गया की मंदिर के कैमरे चालू है क्या तब समिति द्वारा बताया गया कि कैमरे बंद अवस्था में पड़े हैं।खेत मे मिली दानपेटियाँ- पुलिस थाना प्रभारी संजय भलावी को पुलिस की टीम ने आसपास के स्थलों पर दान पर क्यों को वह दूसरों को ढूंढने का काफी प्रयास किया,  तब कहीं सुबह लगभग 8:30 बजे पता चला कि बंजारी माता मंदिर के पीछे गेहूं के खेत में दान  पेटियां खुली मिली ,चोरों ने दान पेटियों का ताला तोड़कर दान राशि निकाल ली थी।
चोरी की शिकायत दर्ज कराई 
मंदिर के पुजारी हरी प्रसाद तिवारी वा मंदिर समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह गौर,जय कुमार तिवारी ने पुलिस थाना गोसलपुर जाकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई गयी है। जैसे ही ग्राम के लोगों को पता चला कि बंजारी माता में चोरी हो गई है सुबह से भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया। देखते ही देखते भारी भीड़ एकत्रित हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button