सभी खबरें

सचिन पायलट को मिला पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का समर्थन, कमलनाथ को सौंपी गई अहम ज़िम्मेदारी

मध्यप्रदेश/भोपाल : पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सज्जन सिंह वर्मा ने राजस्थान के असंतुष्ट कांग्रेस नेता सचिन पायलट का समर्थन किया हैं।

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा राजस्थान में सचिन पायलट  की क्षमताओं का इस्तेमाल पार्टी को करना चाहिए। कांग्रेस पार्टी में सेकंड लाइन को आगे बढ़ाने की जरूरत हैं। पायलट में प्रशासनिक क्षमता और दक्षता मौजूद हैं। राजस्थान में पार्टी को उसका इस्तेमाल करना चाहिए। 

उन्होंने कहा राजस्थान के सियासी हालात ठीक करने के लिए पीसीसी चीफ कमलनाथ को अहम जिम्मेदारी दी गई हैं। जल्द ही वहां सियासी खींचतान थम जाएगी। अशोक गहलोत सचिन पायलट के बीच चल रहा विवाद खत्म हो जाएगा।

पूर्व मंत्री ने कहा कि मुमकिन है कमलनाथ को मिली जिम्मेदारी का असर राजस्थान में पार्टी के अंदर मची खींचतान खत्म करने में असरदार साबित हो। 

जानकारी के अनुसार फिलहाल कमलनाथ दिल्ली के अस्पताल में भर्ती है, लेकिन अस्पताल से ही वह पंजाब और राजस्थान में पार्टी में मची खींचतान को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी को उम्मीद है कि कमलनाथ जल्द ही इस खींचतान को ख़त्म करने में सफल होंगे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button