जी! उपचुनाव है, तभी "शिव राज" के लिए दी जा रही है युवाओं को सौगात, लुभाने के लिए निकाली जा रही है भर्तियां!
जी! उपचुनाव है, तभी “शिव राज” के लिए दी जा रही है युवाओं को सौगात, लुभाने के लिए निकाली जा रही है भर्तियां!
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- मध्य प्रदेश में उपचुनाव जल्द ही होने वाला है.. जब से चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि वह जल्द ही मध्य प्रदेश में उप चुनाव की तारीख का ऐलान करेंगे तब से कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए कमर कस ली है. दोनों ही पार्टी अपने अपने राजनैतिक कार्यक्रम में व्यस्त हैं. वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता का विश्वास और वोट बटोरने के लिए सौगात पर सौगात और तोहफ़े पर तोहफ़े दे रहे हैं.
मध्यप्रदेश में युवाओं के लिए बंपर भर्तियां निकाली गई है. गृह, राजस्व, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा इत्यादि विभागों में लगभग 30,000 भर्तियां की जाएंगी. शिवराज सरकार के इस बड़े ऐलान से बेरोजगार युवा लाभान्वित होंगे.
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के अलग-अलग विभागों में लगभग तीस हजार भर्तियां खाली है जिसे अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भरने का ऐलान किया है. इन भर्तियों पर पुलिस आरक्षक से लेकर राजस्व निरीक्षक तक के पद भरे जाएंगे.