सभी खबरें

भोपाल : आज से इन लोकेशन पर रजिस्ट्री होंगी महंगी, गाइडलाइन बढ़ाने पर लगी मुहर 

भोपाल : राजधानी भोपाल में 4 हजार 113 लोकेशन हैं। इनमें से 500 लोकेशन ऐसे है जहां पर गाइडलाइन बढ़ाने की मुहर लगी है। यानी आज से भोपाल में प्रॉपर्टी खरीदना महंगा हो जाएगा। नए रेट पर ही रजिस्ट्री होंगी और लोगों को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। वरिष्ठ जिला पंजीयक मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि 1 अप्रैल से नई गाइडलाइन के हिसाब से ही रजिस्ट्री की जाएगी। गाइडलाइन पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।

वहीं, जिला मूल्यांकन विरोध समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल का कहना है कि गाइडलाइन में विसंगतियों को दूर नहीं किया गया है। कई इलाकों में रेसिडेंशियल-कर्मिशियल के रेट एक जैसे कर दिए गए हैं। इसका विरोध करेंगे। विस्तृत गाइडलाइन सामने आने के बाद उसे समझेंगे।

बता दे कि 500 लोकेशन पर गाइडलाइन बढ़ाने की मुहर लगी है। दरअसल, मार्च में उप मूल्यांकन कमेटी और जिला मूल्यांकन कमेटी की मीटिंग में प्रॉपर्टी की गाइडलाइन बढ़ाने पर विचार किया गया था। इस पर आपत्तियां भी मांगी गई थी। कुल 15 आपत्तियां आई थीं। इन पर कमेटी ने रायशुमारी की थी और फाइनल डिशिजन के बाद केंद्रीय कमेटी को भेज दिया था। केंद्रीय कमेटी ने भी इसे मंजूरी दे दी थी।

इन लोकेशन पर अब नई गाइडलाइन के हिसाब से होगी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री 

  • मेंडोरा-मेंडोरी
  • बरखेड़ा नाथू
  • बरखेड़ा सालम
  • होशंगाबाद रोड
  • बावड़ियाकलां
  • लांबाखेड़ा
  • कल्पना नगर
  • जहांगीराबाद 
  • कोलार की कॉलोनियों में 
  • सनराइस ईदगाह हिल्स
  • कमला नगर
  • एकता सिटी लांबाखेड़ा
  • पूजा कॉलोनी
  • सागर ग्रीन हिल्स
  • दानिश कुंज
  • नादिर कॉलोनी 
  • बोर्ड ऑफिस कीलनदेव, ई-1 से ई-5 (मुख्य मार्ग छोड़)
  • कोरल वुड (रोड से हटकर)
  • डीके 24 कैरेट
  • डीके कॉटेज बावड़ियाकलां
  • फॉरच्यून सिग्नेचर
  • मैपल हाईट्स
  • मिसरोद फेस-2 आवासीय
  • जहांगीराबाद गलियों में आदि।
     

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button