सोनिया गांधी का बड़ा ऐलान कांग्रेस पार्टी देशभर में फंसे मजदूरों के घर वापसी का उठाएगी यात्रा खर्च
नई दिल्ली।
देश में लगातार प्रदेश कोविड-19 वायरस के मामलों को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को बडा ऐलान किया है । जिस में कांग्रेस पार्टी देशभर में फंसे मजदूरों के घर वापस जाने के लिए रेलयात्रा का खर्च उठाएगी।
उन्होंने बयान जारी कर कहा अगर केंद्र गरीबों से किराया वसूलती है तो कांग्रेस पार्टी उनका किराया कांग्रेस पार्टी भरेगी। रेल मंत्रालय पर कटाक्ष करते हुए सोनिया गांधी मे कहा, पीएम केयर्स फंड में जब रेलवे मंत्रालय 151 करोड़ रुपया दे सकता है तो कई दिनों से राशन पानी से जूझ रहे इन गरीबों से किराया की वसूली क्यों कर रहा है?
कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने यह निर्णय लिया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की हर इकाई हर जरूरतमंद श्रमिक व कामगार के घर लौटने की रेल यात्रा का टिकट खर्च वहन करेगी व इस बारे जरूरी कदम उठाएगी।पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी का बयान ट्वीट किया गया है।