सभी खबरें

एक तरफ मजदूरों से वसूला जा रहा है ट्रेन का किराया, दूसरी तरफ रेल मंत्रालय दे रहा है PM Cares Fund में 151 करोड़, जरा गुत्थी सुलझाइए !

Bhopal Desk:Garima Srivastav

 रविवार को रेल मंत्री (Minister Of Indian Railway)पीयूष गोयल(Piyush Goyal) ने क्या ऐलान किया कि रेल मंत्रालय पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund)में 151 करोड रुपए दान करेगा. 

पीएम के आह्वान के बाद वे और रेल राज्यमंत्री सुरेश अगाड़ी (Suresh Agadi)एक महीने की सैलरी और रेलवे के 13 लाख स्टाफ एक दिन की तनख्वाह पीएम केयर फंड में दान देंगे. ये रकम 151 करोड़ के लगभग है.

 एक तरफ रेल मंत्रालय(Ministry Of Railway) पीएम केयर्स फंड में दान कर रही है तो दूसरी तरफ अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों से टिकट के पैसे वसूले गए. जिसे लेकर अब राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने सवाल खड़े किए हैं. 

जानिए राहुल गाँधी ने क्या कहा:– 

एक तरफ रेलवे दूसरे राज्यों में फँसे मजदूरों से टिकट का भाड़ा वसूल रही है वहीं दूसरी तरफ रेल मंत्रालय पीएम केयर फंड में 151 करोड़ रुपए का चंदा दे रहा है।

जरा ये गुत्थी सुलझाइए! 

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1257149860374962177?s=19

 

 अब देखना यह होगा कि राहुल गांधी के इस सवाल पर केंद्र सरकार क्या जवाब देती है? 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button