सिहोरा : नगर पालिका चुनाव के लिए वॉर्डों का हुआ आरक्षण, पढ़िए आपके वार्ड में कौन लड़ सकता है चुनाव
सिहोरा : नगर पालिका चुनाव के लिए वॉर्डों का हुआ आरक्षण, पढ़िए आपके वार्ड में कौन लड़ सकता है चुनाव
- एससी 2, एसटी 2 ओबीसी 5 और सामान्य के लिए 9 वार्ड हुए आरक्षित
- अब टिकट के लिए नेताओं के घर में चुनाव लड़ने वालों का लगेगा जमावड़ा
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
नगरीय निकाय चुनाव 2020 के लिए बुधवार को नगर पालिका परिषद के 18 वार्डों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई। जबलपुर के संस्कृति थियेटर भंवरताल गार्डन नेपियर टाउन जबलपुर में प्राधिकृत अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सिहोरा चंद्र प्रताप गोहिल ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लाटरी पद्धति से पूरी करवाई।
नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल के निर्देश पर नगर पालिका अधिनियम 1994 की धारा 29 क एवं उसके अंतर्गत बनाए गए नियम नगरपालिका अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग तथा महिलाओं के लिए वार्डों का आरक्षण अधिनियम 1994 के अनुसार नगर पालिका परिषद सिहोरा के वार्डों की आरक्षण की कार्रवाई दोपहर 12:00 बजे शुरू हुई। सिहोरा के 18 वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया में एससी 2, एसटी 2 ओबीसी 5 और सामान्य के लिए 9 वार्ड आरक्षित किए गए।
ये वार्ड आरक्षित हुए महिलाओं के लिए : महिलाओं के लिए 50% आरक्षण के तहत नगर पालिका सिहोरा के 9 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं।
यह रही वॉर्डों के आरक्षण की स्थिति : वार्ड क्रमांक 1 अनुसूचित जाति, वार्ड क्रमांक 2 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 3 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 4 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 5 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक 6 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 7 अनुसूचित अनुसूचित जनजाति, वार्ड क्रमांक 8 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक 9 अनुसूचित जनजाति, वार्ड क्रमांक 10 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक 11 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक 12 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक 13 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 14 अनुसूचित जाति महिला, वार्ड क्रमांक 15 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 16 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 17 अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 18 अन्य पिछड़ा वर्ग।