फेरबदल : मप्र में IAS अधिकारीयों के तबादलें, आदेश जारी
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव से पहले एक बार फिर तबादलों का सिलसिला शुरू हो चूका हैं। आए दिन किसी न किसी विभाग के अधिकारियों को यहां से वहां किया जा रहा हैं। इसी सिलसिले में अब राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादलें (IAS Transfer) किए हैं। सामान्य प्रसाशन विभाग ने बुधवार देर शाम आदेश जारी कर दिए हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी तबादला सूची के मुताबिक, संदीप यादव को कमिश्नर उज्जैन संभाग बनाया गया हैं। प्रियंका दास को प्रबंध संचालक कृषि विपणन बोर्ड, लोकेश जटाव को वित्त सचिव, वहीं नरेश पाल को सहकारिता आयुक्त बनाया गया हैं। धनराजू एस संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र तथा पदेन उपसचिव मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग पदस्थ किए गए हैं।
आदेश के मुताबिक तकनीकी शिक्षा व कौशल विकास विभाग की प्रमुख सचिव करलिन खोंगवार देशमुख को आयुष विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। सरकार ने करनिल की जगह को पदस्थ करने का आदेश जारी नहीं किया है, लेकिन मुकेश कुमार गुप्ता को इस विभाग में सचिव बनाया गया हैं। गुप्ता वर्तमान में आयुक्त कोष एवं लेखा हैं।
बता दे कि ये पहला मौका नहीं है जब किसी विभाग के अधिकारियों को यहां से वहां किया गया हो। इस से पहले राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS), नाप तोल विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित कई विभागों में तबादलें किए गए हैं।