विदिशा: शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही अतिथियों शिक्षकों के हवाले शासकीय हाई स्कूल काछी खेड़ा के छात्र
शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही अतिथियों शिक्षकों के हवाले शासकीय हाई स्कूल काछी खेड़ा के छात्र
विदिशा/लटेरी से कमलेश जाटव की रिपोर्ट
विदिशा: मुख्यालय जिला विदिशा से दूरी लगभग 120 किलो मीटर शिक्षा विभाग लटेरी से 15 किलोमीटर पर स्थित ग्राम काछी खेड़ा का हाई स्कूल ग्राम से लगभग एक डेढ़ किलोमीटर दूरी पर स्थित है |
- स्कूल की प्रभारी इंदिरा जैन है 1 सहायक शिक्षक महेश पंथी एवं चार अतिथि शिक्षक अमित शर्मा, शिव सिंह भारती, गोलू अहिरवार, शोभा कुशवाह है प्रभारी ने अतिथि शिक्षकों के हवाले शासकीय हाई स्कूल के छात्रों को छोड़ रखा है द लोकनीति टीम ग्राम काछी खेड़ा के हाई स्कूल पहुंची तो स्कूल के अतिथि शिक्षक एवं कुछ छात्र बहार आग जलाकर ताप रहे थे|
- स्कूल के कुछ छात्र क्लास में बैठ कर इंतजार कर रहे थे की पढ़ाने के लिए शिक्षक आएंगे चारों अतिथि शिक्षकअपनी अपनी ठंड मिटाने में लगे थे तब हमने अतिथि शिक्षकों से प्रभारी इंदिरा जैन एवं सहायक शिक्षक महेश पंथी की अनुपस्थिति का कारण पूछा तो
- अतिथि शिक्षकों ने बताया की प्रभारी इंदिरा जैन पोर्टल पर सिरोंज में स्कूल संबंधित कार्य कर रही हैं इसलिए अनुपस्थित है सहायक शिक्षक महेश पंथी की अनुपस्थिति का कारण पूछा तो बताया गया की उनकी अनुपस्थिति का कारण हमें नहीं है हमने प्रभारी इंदिरा जैन से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि मैं विदिशा आई हूं स्कूल की पुताई नहीं हुई है एवं चौकीदार को वेतन नहीं मिली है इसलिए चेक बुक लेने के लिए विदिशा आवेदन देने आई हूं हमने सहायक शिक्षक महेश पंथी की अनुपस्थिति का
कारण पूछा तो उन्होंने बताया की उनको पोर्टल पर कार्य करना है इसलिए स्कूल में अनुपस्थित है |
इनका कहना है
बी ई ओ हजारीलाल भील से फोन पर बात की गई प्रभारी इंदिरा जैन एवं सहायक शिक्षक महेश पंथी की अनुपस्थिति का कारण पूछा तो उन्होंने बताया की प्रभारी इंदिरा जैन विदिशा गई है सहायक शिक्षक महेश पंथी अगर अनुपस्थित हैं तो कार्रवाई की जाएगी एवं अतिथि शिक्षक बाहर आग जलाकर ताप रहे थे तो उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 1 दिन का वेतन काट दिया जाएगा अनुपस्थिति अधिक होने पर अतिथि शिक्षकों को हटाए जाने की कार्रवाई की जाएगी
कमलेश जाटव द लोकनीति सिरोंज लटेरी विदिशा