सभी खबरें

मैहर :करोड़ो की पेयजल योजना भी नहीं बुझा पा रहीं ग्रामीणों की प्यास

करोड़ो की पेयजल योजना भी नहीं बुझा पा रहीं ग्रामीणों की प्यास

 

 

#मैहर खबर (पत्रकार सैफ़ी खान की रिपोर्ट)

पथरहटा मे जल संकट पानी के लिए त्राही त्राही मची है ठंड मे तो सोचिए गर्मी का आलम क्या होगा!

  • खबर मैहर के पथरहटा गाँव की जहाँ ठंड मे भी पानी कि इतनी किल्लत है कि पानी आ नही रहा है,
  • जबकि हर घर नल योजना के तहत पानी पहुचाने का कार्य हो चुका है किन्तु कागजो तक ही सीमित है,हाल ही मे बार बार किल्लत के चलते पत्रिका अखबार पर भी इस खबर को लगाया किन्तु किसी अधिकारी व जनप्रतिनिधि ने ध्यान नही दिया।
  • मामले को बार बार नजरअंदाज किया जा रहा हैं।
  • पथरहटा युवा ग्रामीण आनंद शिवहरे ने समस्या बताई।

संबंधित अधिकारी इस पर संज्ञान ले और तत्काल ग्रामीणो को पानी  की समस्या से निजात दिलाये।
पथरहटा सरपंच को भी बताया गया ग्रामीणो द्वारा किन्तु कोई सुनवाई नही हो पा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button