MP Breaking : जबलपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में जंगली हाथी की मौत, पोस्टमार्टम के बाद हो सकेगा खुलासा देखें video

MP Breaking : जबलपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में जंगली हाथी की मौत, पोस्टमार्टम के बाद हो सकेगा खुलासा देखें video
सिहोरा के गोसलपुर (रामपुर) कारागार में वेटरनरी की टीम कर रही पोस्टमार्टम
बरगी के मोहास गांव में पिछले दो दिनों से डेरा डाला था जंगली हाथियों का दल
सुबह गांव के पास औंधे मुंह मिला एक जंगली हाथी का शव
घटना के बाद वन विभाग का अमला और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे
देखें video –https://fb.watch/20B9eMshng/
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के बरगी क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर एक जंगली हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है। जंगली हाथी का शव मोहास गांव के पास औंधे मुंह मिला। हाथी की मौत की सूचना के बाद वन विभाग का अमला और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। हाथी के शव को क्रेन की मदद से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल जंगली हाथी की मौत किन कारणों से हुई है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। जंगली हाथी की मौत के बाद वन विभाग का अमला सकते में है।
जानकारी के मुताबिक बरगी क्षेत्र के मोहास गांव में पिछले दो दिनों से जंगली हाथियों के दल ने डेरा डाल रखा था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने गुरुवार को वन विभाग के अमले को दी। वन विभाग के अमले ने जंगली हाथियों को भगाने का प्रयास किया लेकिन जंगली हाथी मोहास छेत्र से नहीं भागे। शुक्रवार सुबह मोहास क्षेत्र में एक जंगली हाथी का शव औंधे मुंह मिलने से हड़कंप मच गया। जंगली हाथी का शव मिलने की खबर लगते ही वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और अमला मौके पर पहुंचा।
मौत का कारण अज्ञात, पोस्टमार्टम के बाद हो सकेगा खुलासा : सूत्रों की मानें तो जंगली हाथी की मौत का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है। मौत के वास्तविक कारणों को बताने से वन विभाग के अधिकारी गुरेज कर रहे हैं उनका साफ कहना है कि जंगली हाथी की मौत का पता पोस्टमार्टम होने के बाद ही हो सकेगा।
सिहोरा के गोसलपुर काष्टागार में चल रहा पोस्टमार्टम : बड़ी जानकारी है सामने आ रही है कि मृत जंगली हाथी के शव को क्रेन की मदद से बरगी के मोहास गांव से वेटरनरी और वन विभाग का अमला सिहोरा के गोसलपुर के (रामपुर) काष्टागार में वेटरनरी विभाग के डॉक्टर से करवा रहे हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि देर शाम तक हाथी की मौत किन कारणों से हुई इसका खुलासा हो सकता है।