सभी खबरें

सुशांत एक भारतीय अभिनेता थे, लेकिन बीजेपी ने उन्हें बिहारी अभिनेता के रूप में बदल दिया : अधीर रंजन चौधरी

नई दिल्ली/आयुषी जैन-सुशांत सिंह राजपूत मामले में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर ट्वीट कर हमला बोला है । कांग्रेस नेता ने रिया चक्रबर्ती को लेकर भी अपना बयान दिया है और कहा है कि सभी को न्याय मांगने का अधिकार है । 

कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा कि मशहूर स्टार सुशांत सिंह राजपूत एक भारतीय अभिनेता थे, लेकिन बीजेपी ने उन्हें बिहारी अभिनेता के रूप में बदल दिया. बीजेपी ने ये महज चुनावी माइलेज हासिल करने के लिए किया है. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह के न्याय की व्याख्या 'बिहारी के लिए न्याय' के रूप में नहीं की जानी चाहिए.

अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट करके कहा कि एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के पिता भी अपने बच्चों के लिए न्याय मांगने के हकदार हैं. सभी के लिए न्याय हमारे संविधान के मूल सिद्धांतों में से एक है. रिया के पिता एक पूर्व सैन्य अधिकारी हैं, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा की. रिया एक बंगाली ब्राह्मण हैं.

सुशांत सिंह राजपूत मामले में लगातार अभिनेत्री रिया चक्रबर्ती का नाम सामने आता रहा है । उसके बाद लम्बे समय के बाद सीबीआई ने रिया से पूछताछ शुरू की है और 3 दिन तक पूछताछ के बाद मंगलवार को दोपहर 3:30 बजे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया को गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में रिमांड में लेने से इनकार करते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत मांग की, जो मंजूर हो गई थी । 

रिया चक्रवर्ती को बुधवार सुबह मुंबई के भायखला जेल भेज दिया गया है. मुंबई के एक स्थानीय मजिस्ट्रेट ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को मंगलवार देर रात 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था. इसके बाद रिया को रात में एनसीबी के लॉकअप में ही रखा गया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button