सभी खबरें

बड़वानी : उपकरणों की खरीदी के लिए पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने दिए 15 लाख

अंजड, बड़वानी

कोराना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद कर पुर्व गृहमंत्री व राजपुर विधायक बाला बच्चन ने अपनी विधायक निधि से 15 लाख 45 हजार रुपये कि मेडिकल सामग्री अन्य अस्पतालों सहित सिवील अस्पताल अंजड में भी दि है।

कोरोना महामारी के इस समय कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए बायपेक मशीन, डिस्पोजल थ्री लेयर मास्क,सेनीटेशन उपकरण व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को आवश्यक्ता अनुरूप दिया गया है। अस्पताल में जरूरी सुविधाओं का इंतजाम करने के साथ ही मरीजों का इलाज करने वाले डाँक्टर और पेरामेडिकल स्टाफ बेहतर सेवाएं सकेगा। 

सिवील अस्पताल के मेडिकल आँफिसर डाँक्टर जे.पी. पंडित ने बताया कि विधायक महोदय द्वारा हमें कोरोना संक्रमण से बचाव करते हुए बेहतर चिकित्सा देने हेतु आवश्यक संसाधन महौया करवाए गए हैं, अस्पताल में कोवीड19 को लेकर पुरी तरह से विशेष ध्यान दिया जा रहा है, नगर कि एक शासकीय स्कूल में कोवीड केयर सेंटर बनाने के अलावा बाहर से प्रवासी मजदूरों के नगर सहित आसपास के क्षेत्र में आने पर भी अस्पताल के मैदानी अमले में लगे डाँक्टर्स, एएनएम व पेरामेडिकल स्टाफ निचली बस्तियों में नजर बनाए रखने के साथ ही सेवाए दे रहै है अभी तक केवल एक समय एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के अस्पताल से सेम्पल भेजा गया है उसकी भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

(संवाददाता हेमंत नाग्झिरिया की रिपोर्ट)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button