मुंबई :- "तेजस" में पायलट बनेंगी कंगना, आगामी फिल्म के इस किरदार से हैं बेहद खुश
मुंबई / गरिमा श्रीवास्तव :- कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी आगामी फिल्म के किरदार से बेहद खुश हैं। कंगना की फिल्म “तेजस” (Tejas) की शूटिंग जुलाई से शुरू होने वाली हैं।
इस फिल्म में कंगना एक एयरफोर्स पायलट(Airforce Pilot) का किरदार निभाएंगी। कंगना ने इस फिल्म को साइन इसीलिए किया था क्योंकि वह हमेशा से एक सोल्जर के किरदार में खुद को देखना चाहती थी।
आगामी फिल्म तेजस के अनाउंसमेंट के दौरान कंगना ने कहा कि “मैं हमेशा से बड़े परदे पर एक सोल्जर का रोल करना चाहती थी। बचपन से ही मेरा ध्यान आर्म्स फोर्सेज की तरफ आकर्षित था। देश के जवानों को लड़ता देख दिल में तरंग सी उठती थी। मैंने हमेशा ही अपने देश के जवानों के प्रति श्रद्धा जाहिर की है क्योंकि देश के जवान ही हैं जिनके होने से देशवासी खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं।”
कंगना अपनी आगामी फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हांलाकि शूटि जुलाई में शुरू होगी। कंगना ने निर्देशक के प्रति आभार व्यजक्त करते हुए कहा कि मैं बेहद शुक्रगुज़ार हूँ क्योंकि उन्हें इस फिल्म को ऑफर किया गया है। फिल्म में वर्दी पहनना उनके लिए बेहद फख्र की बात होगी, और यह यादगार पल होगा।
“तेजस” फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा कर रहे हैं। और ,निर्माता रॉनी स्क्रूवाला है। फिल्म की रिलीज़ डेट अभी तय नहीं की गई है।