शिवराज ने बताया MP सरकार को "सर्कस", मंत्री पीसी शर्मा बोले "दिग्विजय-सिंधिया" है सर्कस के हीरो
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश कांग्रेस के अंदर दिग्गज नेताओं के बीच मतभेद को लेकर इन दिनों प्रदेश का सियासी पारा गरम हैं। मध्यप्रदेश की सियासत में बयानों के जरिए एक दूसरे की घेराबंदी में करने में लगे राजनेता अब अपनी जुबां पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान को लेकर खासी चर्चा हैं। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात भी प्रदेश में एक चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
प्रदेश सरकार में मचे इस घमासान में पर विपक्ष लगातार हमलावर हैं। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला हैं। शिवराज सिंह ने दिग्विजय और सिंधिया की मुलाकात पर करारा निशाना साधा, और कहा कि राजा और महाराजाओं के दरबार लगते हैं। हम तो आम इंसान हैं। यकीनन कांग्रेस सरकार सर्कस बन गई हैं।
बता दे कि पूर्व सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश सरकार को सर्कस बताया, तो प्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा को इसका पलटवार करने में ज़रा भी देर नहीं लगी। मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि शिवराज की नजरों में सरकार सर्कस है तो दिग्विजय सिंह और सिंधिया सर्कस के हीरो हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी और सरकार पर सवाल उठाने वाले नेता सर्कस के जोकर हैं।
जबकि दिग्विजय और सिंधिया की मुलाकात पर मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि दोनों नेताओं के बीच की मुलाकात बताती है कि कांग्रेस में कहीं कोई गड़बड़ नहीं है और पूरी पार्टी एकजुट हैं। इसलिए अब अटकलों का बाजार खत्म होना चाहिए। हालांकि कमलनाथ के मंत्री पीसी शर्मा ने उन्हें सर्कस का जोकर बता कर इस मामले को हवा दे दी हैं।