सभी खबरें

महाराष्ट्र और गुजरात में फंसे मजदूरों को लाने के लिए शिवराज सरकार चलाएगी 27 स्पेशल ट्रेन

भोपाल डेस्क : गरिमा श्रीवास्तव

मध्य प्रदेश सरकार(MP Government) लगातार अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस उनके गृह ग्राम पहुंचाने का प्रयास कर रही है. शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan) ने बताया कि अब तक 60 हजार से ऊपर मजदूरों को अन्य राज्यों से वापस लाया गया है. अब गुजरात,(Gujrat) महाराष्ट्र(Maharashtra) में फ़ँसे मज़दूरों को निकालने के लिए शिवराज सरकार 27 श्रमिक स्पेशल ट्रेन(Shramik Special Train) चलवायगी.

 इन मजदूरो(Labours) से किराया नहीं लिया जाएगा. सरकार मजदूरों का किराया वहन करने के लिए एक करोड़ रुपए जमा कर चुकी है. अगले सात दिन में पंद्रह ट्रेन चलेंगी. एक ट्रेन अभी मेघनगर पहुंची है… 

 कल प्रदेश के शहडोल और उमरिया जिले के श्रमिक मालगाड़ी की चपेट में आने की वजह से मौत के मुंह में समा गए. इसके बाद सरकार लगातार श्रमिकों से निवेदन कर रही है कि सभी जहां पर हैं अभी वहीं पर रहे. कृपया बदल वापस ना लौटे. सभी मजदूरों को वापस उनके गरीब राम राज्य सरकार जरूर पहुंचाएगी. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button