सभी खबरें
32 देशों के 239 विज्ञानियो ने की रिसर्च और पाया की Corona बीमारी हवा से भी फैल सकती है

नई दिल्ली – WHO ने Corona को Droplets से फैलने वाली संक्रामक बीमारी घोषित किया था। आज संसार के 32 देशों के 239 विज्ञानियो ने रिसर्च मे पाया है कि यह एक Airborne संक्रामक बीमारी हैं। इसके लिए विज्ञानियो ने WHO को पालन किए जा रहे दिशा निर्देशों को बदलने के लिये कहा हैं।
इसके लिए अब लोगों को बहुत ही सावधानी से रहना चाहिए, सर्जिकल मास्क भी दो लगा कर रखना चाहिए क्योंकि N95 मास्क आसानी से उपलब्ध नहीं हो सकते हैं। मास्क को आपको कभी भी घर से बाहर निकालना नहीं चाहिए, बिना कार्य से कभी भी घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए, घर पर भी घर के सबसे बड़े कमरें में रहे, AC का प्रयोग घर व कार मे कभी भी नहीं करना चाहिए।
साफ शब्दों मे कहे तो Corona Community मे हवा से भी फैल सकता हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण अमेरीका है वहां पर ऐसे ही संक्रमण फैल रहा हैं।