"शिव राज" में "भाजपा" मंडल अध्यक्ष के घर से बड़ी संख्या में कच्ची शराब बरामद, गिरफ्तार

“शिव राज” में “भाजपा” मंडल अध्यक्ष के घर से बड़ी संख्या में कच्ची शराब बरामद, गिरफ्तार
शिवपुरी/गरिमा श्रीवास्तव:- मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में जहरीली शराब से मौत का मामला लगातार सामने आ रहा है पहले उज्जैन में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई तो वहीं अब मुरैना में बरेली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो गई है.. वही भी ऐसे लोग हैं जो गंभीर हालात में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं उन्हें ग्वालियर में भर्ती कराया गया…
इसी बीच शिवपुरी में आबकारी पुलिस ने बुधवार को पोहरी और बैराड़ में छापामार कार्रवाई कर बड़ी संख्या में अवैध रूप से बनाई जा रही कच्ची शराब पकड़ी है..
इस बड़ी कार्रवाई में भाजपा की महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष ललिता राजे पर भी आबकारी टीम ने कार्रवाई की है. बता दे कि महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष ललिता राजे के घर के आंगन में जमीन खोदकर बड़ी संख्या में कच्ची शराब शराब बनाने की सामग्री बरामद हुई है.
यहां से जमीन में गड़े ड्रमों को बाहर निकाला गया जिसमें कच्ची शराब भरी हुई थी. फिलहाल भाजपा नेत्री को गिरफ्तार कर लिया गया…
मुरैना मामले पर चहेते अफसरों से नहीं न्यायिक जांच कराएं राज्य सरकार:-
मुरैना में जहरीली शराब पीने से 23 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकार चाहे थे अधिकारियों से नहीं सीबीआई अथवा न्यायिक जांच कराएं. शिवराज सिंह चौहान की यह सरकार नरसंहार के वास्तविकता पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है