सभी खबरें
शिवराज कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर लिया निर्णय: गैस पीड़ितों को मिलेगी अतिरिक्त पेंशन
मध्यप्रदेश/भोपाल:- शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। इसमें गैस पीड़ित विधवाओं को 1 हजार रु मासिक अतिरिक्त पेंशन देने का निर्णय लिया है|
बता दें कि इस प्रस्ताव को लेकर वित्त विभाग की आपत्ति थी लेकिन सीएम शिवराज ने आज चर्चा के बाद मानवता के आधार पर यह फैसला लिया है। सरकार ने तीसरी बार 1 हजार रुपए की अतरिक्त पेंशन देने का निर्णय लिया है।
इसके साथ ही गौण खनिज निति में बदलाव करते हुए सिंगल रॉयल्टी लेने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने हरी झंड़ी दिखाई है, इस प्रस्ताव के अनुसार अब खनिज परिवहन से पहले रॉयल्टी के बराबर राशि जमा करनी होगी। कैबिनेट में इंदौर प्रेस कॉम्प्लेक्स की जमीन आवंटन को पुरानी दर पर जारी रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।