आज 370 और निर्भया पर सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की बेंच करेगी सुनवाई

आज 370 और निर्भया पर सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की बेंच करेगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में वैसे तो निर्भया मामले में पहले भी सुनवाई हो चुकी है लेकिन निर्भया की न्यायिक प्रक्रिया अब भी जारी है और आज 370 के साथ निर्भया मामले में भी सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने के केंद्र सरकार के फ़ैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई करेगी. कोर्ट में सुनवाई इस मुद्दे पर होने की है क्या इन याचिकाओं को बड़ी बेंच को सौंपा जाना चाहिए या नहीं.
बीते साल अगस्त में केंद्र सरकार ने कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर दिया था और राज्य को दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था. अगस्त महीने से ही जम्मू-कश्मीर के कई बड़े नेता हिरासत में हैं. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में आज निर्भया गैंगरेप केस के एक दोषी पवन कुमार गुप्ता की याचिका पर भी सुनवाई होनी है.
पवन ने याचिका देकर मौत की सज़ा को उम्र कैद में बदलने की अपील की है. साल 2012 के निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों को तीन मार्च को फांसी दिए जाने का आदेश दिया है. पहले भी दो बार अदालत ने फांसी की तारीख़ तय की थी जो अलग-अलग याचिकाओं के कारण टल गई थी.अब देखना ये है कि आखिर आज सुनवाई में क्या कुछ फैसला सुनाया जाएगा।