कोरोना की चपेट में आते ईरान में 100 भारतीय मछुआरों के फंसने की हुई पुष्टि

कोरोना की चपेट में आते ईरान में 100 भारतीय मछुआरों के फंसने की हुई पुष्टि
कोरोना की उत्पत्ति भले ही चीन में हुई हो लेकिन अब इसका कहर दुनिया के बाकी देश में भी आपको देखने को मिलने लगा है। जी हां ईरान भी इसकी चपेट में धीरे-धीरे आने लगा है जहां पर 100 भारतीय मछुआरें फंसे हुए है। बता दें कि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को चिट्ठी लिखकर बताया है कि 100 से अधिक मछुआरे कोरोना वायरस की वजह से ईरान के अज़लूर में फंसे हुए हैं. चिट्ठी में उन्होंने लिखा, ''मै आप से आग्रह करता हूं कि दूतावास को इस बारे में ज़रूरी कदम उठाने के आदेश दें और इन लोगों की सुरक्षित वापसी का इंतज़ाम करने को कहें.'' उन्होंने यह भी बताया कि ईरान में फंसे हुए 100 से अधिक मछुआरों में से करीब 60 केरल से हैं. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी विदेश मंत्री को इस संबंध में पत्र लिखा है और मछुआरों को भारत लाने अपील की है. ईरान में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और वहां अब तक 54 लोगों के मरने की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक़, दुनिया के करीब 57 देशों में अब तक कोरोना वायरस फैल चुका है. दुनियाभर में अब तक 85 हज़ार से अधिक लोग इसकी चपेट में हैं और करीब 3000 लोगों की इसकी वजह से मौत हो चुकी है. मरने वालों की अधिक संख्या चीन में है.