शरजील इमाम आया पुलिस की गिरफ्त में, क्या इमाम ने खुद किया सरेंडर ?

शरजील इमाम आया पुलिस की गिरफ्त में, क्या इमाम ने खुद किया सरेंडर ?
जेएनयू विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे शरजील इमाम जिस पर कथित रुप से देशद्रोह का आरोप लगा है जिसका भड़काऊ भाषण देते हुए एक वीडियों बहुत तेजी के साथ इन दिनों वायरल हो रहा है इस वीडियों के वायरल होने के बाद शरजील फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है
कैसे हुई शरजील की गिरफ्तारी
शरजील को बिहार के जहानाबाद में काको स्थित उनके पैतृक घर से पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि पुलिस ने शरजील को गिरफ्तार किया. लेकिन उनके परिवार का कहना है कि शरजील ने खुद ही दिल्ली पुलिस को अपने घर बुलाकर सरेंडर किया है. दिल्ली पुलिस के डीसीपी (क्राइम) राजेश देव ने शरजील की गिरफ्तारी के बाद वीडियो बयान जारी करते हुए कहा है कि शरजील को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया है. वे अपने बयान में कहते हैं कि सरेंडर करने की बात फर्जी है क्योंकि सरेंडर कोर्ट में होता है. शरजील की गिरफ्तारी पर बिहार पुलिस के एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा है कि यह दिल्ली पुलिस, अलीगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन था, बिहार पुलिस ने पूरा सहयोग किया है. शरजील की गिरफ्तरी पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है, “नागरिकता संशोधन क़ानून का विरोध करने वाले शरजील इमाम का भाषण पूर्व जेएनयू छात्र नेता कन्हैया कुमार से भी अधिक ख़तरनाक है.” मंगलवार की सुबह ही पुलिस ने शरजील इमाम के बड़े भाई मुजम्मिल इमाम को हिरासत में लिया गया था. सोमवार को भी तीन लोग हिरासत में लिए गये थे. जिन्हें बाद में पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. भाई मुजम्मिल को हिरासत में लेने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे दबाव में आकर शरजील सरेंडर कर देंगे.