सभी खबरें

दिग्गी ने अनुराग ठाकुर से पूछी "गद्दारों" की परिभाषा, क्या किसी को भी गोली मारने की धमकी देना …… 

नई दिल्ली –  मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान पर जमकर निशाना साधा हैं। दरअसल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के एक विवादित बयान पर पूरे देश में जमकर राजनीति हो रहीं हैं। इसी कड़ी में अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी अनुराग ठाकुर के साथ साथ चुनाव आयोग का भी घेराव किया हैं। 

 

My question to Anurag Thakur is “Devender Singh DSP arrested with Terrorists and Bajrang Dal/BJP Activists in MP spying for ISI Pakistan Intelligence Agency do they come in the definition of 'Gaddars'? If they do why hasn't GOI and the then BJP Govt didn't charge them under NSA?”

— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 29, 2020

 

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी नेता से कुछ तीखे सवाल भी पूछे हैं। उन्‍होंने ट्वीट कर लिखा – 'मेरा अनुराग ठाकुर से सवाल है कि आतंकवादियों से सांठगांठ रखने वाले डीएसपी दविंदर सिंह और एमपी में आईएसआई के लिये काम करने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ता इस 'गद्दार' की कटेगरी में आता है कि नहीं? अगर ऐसा है तो भारत सरकार और एमपी की तत्कालीन बीजेपी सरकार ने उनके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई क्यों नहीं की?'

Let us see how CEC decided on this issue and what action they propose against the Minister. He would be let off with a warning I am certain. Legally, isn't threatening a person to be shot at, a Crime?

— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 29, 2020

 

जबकि दिग्विजय सिंह ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा की – अब देखते हैं कि अनुराग ठाकुर के विवादित भाषण के मामले पर मुख्य चुनाव आयोग क्या निर्णय लेते हैं और मंत्री के खिलाफ क्या कार्रवाई होती हैं। लेकिन, मेरा मानना है कि उन्हें इस मामले में चेतावनी देकर छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने यह भी पूछा, 'क्या किसी भी व्यक्ति को गोली मारने की धमकी देना कानूनन गलत नहीं हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button