पहले आलू से सोना, अब राहुल का ट्रैक्टर खिलौना:- नरोत्तम मिश्रा
पहले आलू से सोना, अब राहुल का ट्रैक्टर खिलौना:- नरोत्तम मिश्रा
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:- कल कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने टॉय ट्रैक्टर लेकर विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के हाथों में प्रतीकात्मक रूप से खिलौना ट्रैक्टर थे.. इससे पहले कांग्रेस का प्लान था कि विधानसभा सत्र में वह ट्रैक्टर से विधानसभा जाएंगे पर सत्र 27 तारीख को स्थगित कर दिया गया. इसके बाद कांग्रेस ने मौन धरने का ऐलान किया.
कांग्रेस के इस धरने को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने उनकी खिल्ली उड़ाई उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों का मौन धरना किसानों के समर्थन में नहीं राहुल गांधी को मनाने के लिए था. कांग्रेस की उम्र दराज बालक राहुल बाबा को मनाने के लिए वयोवृद्ध कांग्रेसी कमलनाथ ने नायाब तरीका खोजा है पहले आलू से सोना अब राहुल पर ट्रैक्टर खिलौना…
प्रशासन की सख्ती ने कांग्रेस के प्रदर्शन को किया मौन :-
मप्र पुलिस ने कांग्रेस के प्रदर्शन को ही मौन कर दिया . बता दें कि काफी देर तक मीडिया को भी विधानसभा परिसर में जाने की अनुमति नही दी गई .कांग्रेस के मौन धरने के ऐलान ने कार्यकर्ताओं का जोश ठंडा कर दिया .धरने से पहले kamalnath ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा .उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में बहुत सी पार्टियाँ राष्ट्रवाद की बात करती हैं…