सभी खबरें

ग्वालियर: गोडसे की महिमा मंडन में डूबा हिन्दू महासभा, ‘‘राष्ट्रपिता’’ के हत्यारे की विचारधारा को बांटेंगे युवाओं में, 

ग्वालियर: गोडसे की महिमा मंडन में डूबा हिन्दू महासभा, ‘‘राष्ट्रपिता’’ के हत्यारे की विचारधारा को बांटेंगे युवाओं में, 
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का आया इस पर बड़ा बयान


ग्वालियर/राजकमल पांडे।
मध्यप्रदेश में एक बार फिर महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमा मंडन किया जा रहा है, ग्वालियर हिंदू महासभा ने जिले में गोडसे की ज्ञानशाला खोली है. गोडसे की ज्ञानशाला में युवाओं को हत्यारे गोड़से की विचारधारा को पढ़ाया जाएगा. 
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान 
गोडसे की महिमा मंडन  लेकर प्रदेश के गृहमंत्री ने बड़ा बयान दिया है. मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं होंगी. नाथूराम गोडसे पर लाइब्रेरी को लेकर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय वीर भारद्वाज ने बताया कि गोडसे ज्ञान शाला में नाथूराम गोडसे के जीवन से जुड़े साहित्य और चित्र उपलब्ध रहेंगे।
गोडसे की ज्ञानशाला में गांधी के हत्यारे के जयकारे भी लगाए गए. ज्ञानशाला में नाथूराम गोडसे की कथित देशभक्ति के किस्से लोगों को बताए जाएंगे, बता दें कि गांधी का हत्यारे नाथूराम हिंदू महासभा से जुड़ा था, गाहे-बगाहे हिंदू महासभा गोडसे के नाम को महिमा मंडित करती रहती है, कल हिंदू महासभा के ग्वालियर में देश के अमर शहीदों और महापुरूषों का भी अपमान भी किया. गोडसे के साथ महाराणा प्रताप, महारानी लक्ष्मी बाई, गुरू गोविंद सिंह और लाला लाजपत राय  तस्वीरें लगाई गई.
मध्यप्रदेश का गोडसे को लेकर विवादों से लंबा नाता रहा है. हिंदू महासभा ग्वालियर में हर साल गोडसे का जन्मदिन मनाती है. 2 साल पहले भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ने भी गोडसे को लेकर देशभक्त बताकर विवादों में आ चुकी हैं. हालांकि बाद में उन्हें गोडसे पर बयान को लेकर संसद में डबल माफी मांगनी पड़ी थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button