सभी खबरें

शहडोल : मजदूरों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी दो की मौत, 30 घायल

शहडोल : मजदूरों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी दो की मौत, 30 घायल
जय सिंह नगर थाना अंतर्गत टेटका मोड़ के समीप की घटना
 मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी घायलों को इलाज के लिए भिजवाया अस्पताल

 द लोकनीति डेस्क  शहडोल
मजदूरों से भरी बस जयसिंहनगर थानान्तर्गत टेटका मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। देखते-देखते मजदूरों का सफर चीख चीत्कार में बदल गया। हादसे में दर्जर भर यात्री घायल हो गए वहीं दो की मौके पर मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल मजदूरों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय शहडोल में भर्ती कराया गया है। हादसा मंगलवार की सुबह का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, बस में 60-70 मजदूर सफर कर रहे थे। बताया गया कि कृष्ण ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 04-8733 बिलासपुर से मजदूरों को लेकर इलाहाबाद इटावा उत्त्तर प्रदेश जा रही थी। सुबह लगभग 5 बजे टेटका मोड़ के समीप बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक महिला और बच्ची की मौत हो गई। वहीं 30-35 यात्रियों को चोंट आई है। जिनमें से 6 मजदूरों को गंभीर चोट आई है जिन्हे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय शहडोल में भर्ती कराया गया है। वहीं जिन मजदूरों को सामान्य चोंट आई थी उनका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जयसिंहनगर में इलाज कराया गया। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।

छह लोगों को गंभीर चोट, कराया भर्ती
सुबह हुए इस सड़क हादसे में पुष्पा केवट पति मेहतर केवट 40 वर्ष निवासी चुंचुनिया जिला मुंगेली छत्तीसगढ़ और अदिग्या यादव पिता अजय यादव 7 माह निवासी मेढ़पाल बाजार थाना हिर्री जिला बिलासपुर की मौत हो गई। वहीं शीतला 6 माह, राजकुमारी, राजाराम और लक्ष्मी यादव सहित छह लोगों को गंभीर चोंटे आई है। जिन्हे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय शहडोल में भर्ती कराया गया है। वहीं अन्य घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जयसिंहनगर में इलाज कराया गया।
मौके पर पहुंचे अधिकारी, यात्रियों को गंतत्व तक भेजा
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम जयसिंहनगर, एसडीओपी भविष्य भास्कर, जयसिंहनगर थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह परिहार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह परिहार द्वारा सभी घायलों व अन्य यात्रियों के लिए मौके पर ही चाय नाश्ते की व्यवस्था कराई। साथ ही परिवहन विभाग से चर्चा कर सभी को उनके गांव भिजवाने बसों की व्यवस्था के लिए बात की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button