देश में पैर पसारते कोरोना के मरीज़ों की संख्या हुई 152, इलाहाबाद हाई कोर्ट तीन दिन के लिए बंद
देश में पैर पसारते कोरोना के मरीज़ों की संख्या हुई 152, इलाहाबाद हाई कोर्ट तीन दिन के लिए बंद
भारत में कोरोना के मरीज़ों की संख्या घटने का नाम ही नही ले रही है। हर दिन इस संख्या में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है और अब तो ये संख्या बढ़कर 152 तक पहुंच चुकी है संक्रमित लोगों में देश के 126 और विदेश के 25 लोग शामिल हैं. वहीं, 14 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जबकि तीन लोगों की मौत हुई है. देश में अभी कोरोना दूसरी स्टेज पर है. अगर कोरोना वायरस तीसरी स्टेज पर पहुंच गया तो इसे रोकना बेहद मुश्किल हो जाएगा और स्थिति गंभीर हो जाएगी.
इलाहाबाद हाईकोर्ट आज से तीन दिनों के लिए बंद
19,20 और 21 मार्च को इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ बेंच बंद रहेगा. इन तीन दिनों में हाईकोर्ट में मुकदमों की सुनवाई नहीं होगी. हाईकोर्ट साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन के लिए बंद किया गया है. इन तीन दिनों के बदले 1 जून, 2 जून और 4 अप्रैल को हाईकोर्ट में काम-काज होगा.