सभी खबरें
जुलाई के बाद पहली बार SENSEX पहुँचा 40,000 के पार
जुलाई के बाद पहली बार SENSEX पहुँचा 40,000 के पार
मुंबई :भारत में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई (BSI) Bombay stock exchange के सेंसेक्स (sensex) ने इस साल 5 जुलाई के के बाद पहली बार 40 हजार का आंकड़ा पार किया है इस दौरान सेंसेक्स ने 268 अंक बढ़ाकर 40,100 जबकि निफ़्टी दिन के उच्चतम स्तर 11883 पर पहुंच गया गौरतलब है कि इससे पहले 4 जून को कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 40312 के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचा था