सभी खबरें
मुख्यमंत्री कमलनाथ का नए मोटर व्हीकल एक्ट पर आज एक नया ट्वीट

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देशभर में लागू नए मोटर व्हीकल एक्ट पर आज ट्वीट करते हुए कहा की जनता की हिफाज़त हम भी चाहते है। किन्तु जुर्माना अव्यवहारिक न होकर लोगो की क्षमता के अनुरूप हो।
सड़क हादसों को रोकना और लोगों की जान की हिफ़ाजत हम भी चाहते है पर यह भी देखना चाहिये कि जुर्माना अव्यवाहरिक ना हो,लोगों की क्षमता के अनुरूप हो,भारी मंदी का दौर चल ही रहा है।
केंद्र सरकार जुर्माने की राशि पर पुनर्विचार करे और लोगों को राहत प्रदान करे।
हम भी इसका अध्ययन करवा रहे है।CM KAMALNATH TODAY TWEET
गौरतलब है की 01 सितंबर से देश भर में एक साथ लागू हुए नए मोटर व्हीकल एक्ट की जुर्माना राशि पर मुख्यमंत्री कमलनाथ पहले ही एतराज़ जता चुके है। बता दे की नया कानून अभी मध्यप्रदेश में लागू नहीं है।