सभी खबरें

सीएम शिवराज को ज्योतिरादित्य सिंधिया का पत्र, की यह गुजारिश

सीएम शिवराज को ज्योतिरादित्य सिंधिया का पत्र, की यह गुजारिश

 

 

 भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है इस पत्र में उन्होंने जीवाजी अस्पताल की जमीन को लेकर मांग की है.

 

सिंधिया ने जीवाजी विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज की जमीन का प्रीमियम भू-भाटक राशि माफ करने की गुजारिश की है.

 सिंधिया ने गुजारिश करते हुए यह बात भी कही कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश राजस्थान को लाभ मिलेगा.

 बताते चलें कि ग्वालियर में जल्द ही जीवाजी विश्वविद्यालय के द्वारा गांव के पास मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है जिससे गांव के लोगों को लाभ मिल सके. जिले में अभी एकमात्र गजराराजा मेडिकल कॉलेज है.दूसरा मेडिकल कॉलेज बन जाने से खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभ पहुंचेगा.

 

सिंधिया ने खत में लिखी ये बात:-

कोविड 19 के चलते प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का काम चुनौतीपूर्ण रहा है. ग्वालियर एक बड़ा शहर होने के कारण, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, गुना ,छतरपुर, टीकमगढ़, धौलपुर के मरीजों की मेडिकल आवश्यकताओं की पूर्ति करता है. पत्र में उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर का भी जिक्र करते हुए लिखा कि कोविड के दौरान मिले अनुभवों को देखते हुए ग्वालियर में स्वास्थ्य सुविधाओं की अधौसंरचना में बढ़ाने की जरुरत है. जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करना चाहता है, मेडिकल कॉलेज पर होने वाले व्यय का वित्तीय भार विश्वविद्यालय द्वारा स्वयं वहन किया जाएगा, जिसके चलते राज्य सरकार पर अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं पड़ेगा. इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि जीवाजी विश्वविद्यालय क लिए ग्राम तुरारी में 17.45 हैक्टेयर भूमि में मेडिकल कॉलेज आरक्षित की गई है.सिंधिया ने लिखा कि राजस्व विभाग द्वारा इस जमीन के लिए प्रीमियम राशि 27 करोड 92 लाख रुपए और भू-भाटक की राशि एक करोड़ 39 लाख रुपए बताई गयी है, यह रुपए माफ किए जाने की कार्रवाई के लिए संबंधित को निर्देशित करने का कष्ट करें. उन्होंने आगे लिखा कि मुझे विश्वास है कि आपकी स्वीकृति से ग्वालियर में स्थापित होने वाले इस मेडिकल कॉलेज में मरीजों को बेहतर और सुलभ इलाज मिल सकेगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button