सभी खबरें
Anjad/ धूम धाम से मनाया गया 550वां प्रकाश पर्व गुरूनानक जयन्ती पर हुआ लंगर का आयोजन

अंजड- नगर के बडवानी रोड स्थित गुरुद्वारे में सिकलीगर समाज द्वारा सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव का 550वां प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। संस्था ने बताया कि 12 नवंबर को अखंड पाठ समाप्ति के बाद कीर्तन होगा और उसके के बाद दोपहर एक बजे से लंगर शुरू किया गया जिसमे कई भक्तो ने प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर मनीष पाटीदार, विल्लोर सिंह, जगजीत सिंह आदि ने मत्था टेका और शहर में खुशहाली बानी रहे की कामना की ।
हरजनसिंग ने सभी धर्म वासियों का आभार व्यक्त किया